फारूक मेमन
गरियाबंद: गरियाबंद से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्तिथ ग्राम ग्राम भिरालाठ में एक 8 साल के बच्चे पर तेंदुए ने हमला कर दिया है. मासूम गांव में ही खेल रहा था, इसी दौरान तेंदुए ने पीछे से आक्रमण कर दिया. बच्चा बुरी तरह से ज़ख़्मी हो गया है. बच्चे की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए. ग्रामीणों के ललकारने पर तेंदुआ नजदीक के पेड़ चढ़ गया. समाचार लिखे जाने तक तेंदुआ पेड़ पर मौजूद है.वहीं तेंदुआ के हमले में घायल मासूम को अस्पताल में भर्ती किया गया है.