रायपुर: कांग्रेस ने रायपुर नगर निगम के सभापति पद के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिया है. निवर्तमान महापौर प्रमोद दुबे को नगर निगम सभापति बनाया गया है. कांग्रेस को इस पद की घोषणा के लिए काफी मंथन करना पड़ा है. इससे पहले कई नाम सामने आ रहे थे.
रायपुर महापौर के लिए एजाज ढेबर को प्रत्याशी घोषित किया गया है. ढेबर दूसरी बार पार्षद चुने गए हैं. पहले से ही उनका नाम तय माना जा रहा था. आखिरकार पार्टी ने भी उनके नाम पर अंतिम मुहर लगा दी है.
कांग्रेस ने रायपुर नगर निगम के सभापति पद के लिए प्रत्याशी निवर्तमान महापौर प्रमोद दुबे को घोषित कर दिया है. कांग्रेस को इस पद की घोषणा के लिए काफी मंथन करना पड़ा है. इससे पहले कई नाम सामने आ रहे थे.
निगम के सभी कांग्रेस पार्षद शपथ ग्रहण के बाद जिला कांग्रेस भवन पहुंचे और वहां गोपनीय बैठक की गई. बैठक में महापौर पद के लिए एजाज ढेबर के नाम पर सहमति बनाई गई. एजाज ढेबर दूसरी बार पार्षद चुए गए है.