जगदलपुर: फेसबुक पर 27 लाख रूपए की ठगी के मामले में पुलिस ने नेपाल के गैंग का पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि सरदार दरबार सिंह ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसके बाद एक टीम को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया था। टीआई धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में टीम ने दिल्ली से आरोपी शोभराज थापा, रेणुका गुसाईं, राजू हितान को गिरफ्तार किया है। इनके पास से नगद डेढ़ लाख, पासपोर्ट, मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया गया है।