BREAKING : रायपुर-बिलासपुर हाईवे में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, मौके पर 3 की मौत

रायपुर : अभी – अभी तिल्दा से बड़ी खबर सामने आई है। जहां भीषण सड़क दुर्घटना में कार सवार 3 की मौत हो गई है। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंचकर जाँच में जुटी हुई है।

मिली जानकारी अनुसार घटना रायपुर बिलासपुर नेशनल हाईवे में सांकरा स्थित देवरानी जेठानी नाले के पास की बताई जा रही है। जहां तेज रफ़्तार स्कार्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकरायी। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि कार के परखच्चे उड़ गए। जिसके बाद कार सवार सभी पांच लोग भीतर ही फंस गए। इस दौरान 3 लोगों की मौके पर ही मौत होने की खबर हैं। वहीं गंभीर रूप से घायल दो लोगों को एम्बुलेंस से मेकाहारा अस्पताल लाया गया है। जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है।

खबर को शेयर करें