बलरामपुर: गांव में रहने वाले युवक का प्रेम एक युवती से चल रहा था। युवक अपनी प्रेमिका को लेकर गांव से भाग गया। जिसके बाद लड़की के परिजनों ने युवक के घर जाकर जमकर तोड़फोड़ की। मामले के संज्ञान में आते ही डिप्टी कलेक्टर और पुलिस अमला युवक के परिजनों को सुरक्षा देने पहुंचा।
मामला ग्राम पंचायत चुमरा का है। यहां रहने वाला इमरान गांव की ही लड़की को लेकर भाग गया। जिसके बाद कुछ लोग इमरान के घर पहुंचे और उसके घर पर जमकर तोड़-फोड़ की। उन्होंने कहा कि इमरान के गलती की सजा उसके परिवारवालों को दी है।
पता चला है कि प्रशासन और पुलिस की दखल के बावजूद मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। एसडीओपी ने बताया कि घर में घुसकर तोड़फोड़ और सामान नष्ट करने वाले मामले में एफआईआर दर्ज की गयी है। वहीं दूसरे पक्ष ने लड़की के अपहरण और शादी का झांसा देकर भगाने का मामला भी दर्ज कराया है, जिस पर भी जांच की जा रही है।