JAGDALPUR | दो लाख में नाबालिग को खरीदा, सालभर तक किया दैहिक शोषण, बच्चा होने के बाद हुआ फरार, दो गिरफ्तार

जगदलपुर : लड़की को शादी का झांसा देकर उसकी खरीदी-बिक्री करने के मामले में पुलिस ने जगदलपुर की सेफाली और रायसेन से केशव सिंह को गिरफ्तार किया गया है। युवती का एक बच्चा भी हुआ, जिसे युवक लेकर फरार हो चुका है। युवती की शिकायत के बाद अब पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गयी है।

पहले से ही एक मामले में बंद ममता अग्रवाल भी इस मामले में आरोपी है। कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि पीड़िता जगदलपुर की मेटगुड़ा में रहती थी। कुछ समय पहले सेफाली, ममता और केशव उससे मिले और कहा कि केशव उससे शादी करना चाहता है। पीड़िता उनकी बात में फंस गयी और परिवार को बिना बताए रायपुर आकर ममता अग्रवाल के साथ रहने लगी। कुछ दिनों बाद केशव उसे लेकर मध्यप्रदेश के रायसेन चला गया।

युवती गर्भवती हो गयी। केशव उसे बार-बार ताना देता था कि वह युवती को दो लाख में खरीद कर लाया है। बच्चे के जन्म के बाद केशव ने उसे ममता अग्रवाल के घर छोड़ दिया और खुद बच्चा लेकर फरार हो गया। जब युवती को अपने बेचे और खरीदे जाने का पता चला तो वह जगदलपुर पहुंची और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए टीम का गठन किया और सबसे पहले सेफाली को पकड़ा, जिसके बाद केशव सिंह की गिरफ्तारी हुई।

बच्चे की तलाश में जूटी पुलिस
इधर मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया है लेकिन पीड़िता के बच्चे की कोई जानकारी किसी के पास नहीं है। जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है वो कह रहे है कि बच्चा उन्होंने ममता अग्रवाल को सौंप दिया है। इधर ममता पहले से ही जेल में बंद है ऐसे में अब पुलिस पीड़िता के बच्चे की तलाश भी कर रही है।

पहली बार मानव तस्करी का मामला दर्ज
इधर इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 376, 493, 370, 109, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है। इनमें धारा 370 मानव तस्करी से जुड़ी धारा है। इस धारा का आशय दास के रूप में किसी व्यक्ति को खरीदना या बेचने से है। अभी तक बस्तर जिले में पुलिस ने इस तरह के मामले में धारा 370 का उपयोग नहीं किया था। यह पहला मामला है जब इस तरह के मामले में ऐसी कार्रवाई की।

कोंडागांव की आदिवासी बच्चीयों को भी इन्ही आरोपियों ने बेचा था
इधर मेटगुड़ा की लड़की को दो लाख रूपये में बेचे जाने के मामले में मास्टरमाइंड रायपुर निवासी ममता अग्रवाल को बताया जा रहा है। ममता अग्रवाल को अभी कुछ दिनों पहले ही कोंडागांव में आदिवासी युवतियों को बेचे जाने के आरोपों में पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उसे जेल भेज दिया गया था लेकिन उसकी गिरफ्तारी के बाद उससे पूरी पूछताछ पुलिस ने नहीं की थी अब मेटगुड़ा की पीड़िता के सामने आने के बाद एक बार फिर से लड़की की खरीद-फरोख्त के मामले में ममता अग्रवाल को ही आरोपी बनाया गया है। इस घटना के बाद अब यह स्पष्ट हो गया है कि लड़कियों की खरीद फरोख्त का पूरा रैकेट चलाया जा रहा था।

ऐसा माना जा रहा है कि बस्तर संभाग के कई जिलों में इसी तरह से लड़कियों को बहला-फुसलकर शादी का झंासा देकर बेचा गया है। इसके अलावा इस मामले में खास बात यह कि पहले भी ममता अग्रवाल पर आरोप थे कि उसने मध्यप्रदेश के मुरैना में दो आदिवासी बच्चियों को बेचा है। इस बार भी आरोप है कि उसने मध्यप्रदेश के रायसेन में रहने वाले केशव को लड़की को बेचा था। ऐसे में तार जुड़ रहे हैं कि छत्तीसगढ़ के बस्तर से आदिवासी बच्चियों और अन्य नबालिगों को मध्यप्रदेश ले जाकर बेचा जा रहा है।

ऐसे में अब ममता को पुलिस रिमांड पर लेकर उससे कड़ी पूछताछ करने पर कई और लड़कियों के खरीदी-बिक्री की जानकारी सामने आने की आंशका बनी हुई है। हालांकि बस्तर एसपी दीपक झा ने कहा है कि इस मामले को पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है और मामले में ममता अग्रवाल को रिमांड में लेकर कड़ी पूछताछ करने की बात कह रहे हैं। एसपी ने कहा कि हम एक-दो दिनों में ममता को रिमांड पर लेकर कड़ी पूछताछ करने जा रहे हैं।

खबर को शेयर करें