कोर्ट कॉम्प्लेक्स में बम धमाका, 2 की मौत, पुलिस कमिश्नर सहित सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे

लुधियाना: पुराने कोर्ट कॉम्प्लेक्स बम ब्लास्ट होने से दहशत फैल गई है। धमाका कोर्ट कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल में हुआ है। धमका होने के बाद कोर्ट परिसर में भगदड़ मच गईं

इस घटना में किसी के दो लोगों के मारे जाने की खबर है। साथ ही कई लोग घायल हुए हैं। धमाका इतना जबरदस्त था कि जहां ब्लास्ट हुआ वहां खिड़किया भी उखड़ गई। बताया जा रहा है कि जहा पर यह धमाका हुआ वहीं जज साहिबान के कोर्ट रुम भी हैं। बिल्डिंग के बाथरूम में यह बम प्लांट किया गया था। गनीमत यह रही कि कोर्ट में भीड़ कम थी क्योंकि कोर्ट में आज वकीलों की हड़ताल थी, नहीं तो कई लोगों की जान जा सकती थी। गौरतलब है कि पंजाब का माहौल खराब करने की मंशा से ही बेअदबी की कोशिश हुई है। जिसकी पुलिस अभी जांच भी ढंग से नहीं कर पाई है।

चलाया जा रहा है सर्च अभियान
गुरुवार को ही दुष्कर्म मामले में विधायक सिमरजीत सिंह बैंस सहित अन्य की पेशी भी थी। जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर तक पुलिस कमिश्नर और डीसी दफ्तर के ठीके पीछे कचहरी परिसर में सब कुछ सामन्य चल रहा था। बाद दोपहर अचानक दूसरी मंजिल पर जोरदार धमाका हुआ। इसके बाद धुएं का एक गुबार उठा। इससे पहले लोग कुछ समझते, वहां भगदड़ मच गई। कुछ देर में बिलिडंग पूरी तरह से खाली हो गई। पुलिस कमिश्नर सहित सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इमारत में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

खबर को शेयर करें