Entertainment | बाॅलीवुड कहा यह सुपरस्टार भी कोरोना संक्रमित, कई फिल्मों पर पड़ेगा असर, Tweet कर कहा- जल्द ही एक्शन में वापस आउंगा

मुंबई: बाॅलीवुड के खिलाड़ी कुमार भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस बाबत उन्होंने खुद टवीट कर जानकारी दी और बताया कि रिपोर्ट पाॅजीटिव आने के बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर दिया है। आपको बता दें कि वह इस समय धड़ाधड़ फिल्में साइन कर रहे थे, उनके पाॅजीटिव होने के बाद कई फिल्मों पर असर पड़ेगा।

अक्षय ने टवीट करते हुए कहा-

आपको बता दें कि कोरोना के चपेट में कई एक्टर और एक्ट्रेस आ चुके हैं। सीरियल अनुपमा के मुख्य किरदार रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे भी कोरोना पाॅजीटिव हो चुके हैं। इसके अलावा कार्तिक आर्यन, आमिर खान, परेश रावल संग अन्य भी संक्रमित हो चुके हैं।

अक्षय इन दिनों बच्चन पांडे, राम सेतु, रक्षा बंधन, सूर्यवंशी, पृथ्वीराज, बेल बॉटम, अतरंगी रे जैसी बड़ी फिल्मों में व्यस्त हैं। हाल ही में अक्षय ने फिल्म राम सेतु की शूटिंग शुरू की थी। उनके संक्रमित होने के बाद इस फिल्म पर असर पड़ेगा।

खबर को शेयर करें