मुंबई : युवाओं पर बॉलीवुड का खुमार हमेशा छाया रहता है. युवा अपने चहेते स्टार्स को धडल्ले से फोलो भी करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके चहेते स्टार्स 1 फिल्म में काम करने के लिए कितन इर्क्म लेते हैं. अभिनेताओं को उनके अभिनय के लिए मोटी रकम मिलती है तो आइए जानते हैं कि बॉलीवुड के 10 ऐसे बॉलीवुड सितारे जो एक फिल्म के लिए सबसे ज्यादा पैसे लेते हैं.
10. सैफ अली खान- बॉलीवुड में पटौदी खान के वारिस सैफ अली खान ने सन् 1992 में परंपरा फिल्म से अभिनय की शुरुआत की यह फिल्म् कुछ कमाल नहीं कर सकी. सैफ अली खान की एलओसी कारगिल टशन कुर्बान सैक्रेड गेम्स में बहुत ही अच्छा अभिनय का प्रदर्शन किया.इनकी आने वाली फिल्मों में गो गोवा गोन 2 दिल बेचारा बंटी और बबली 2 आदि हैं यह एक फिल्म के लिए 15 से ₹20 करोड़ तक की फीस लेते हैं.
9. रणवीर सिंह – अपने अनोखे ड्रेसिंग सेंस के लिए मशहूर रणवीर सिंह ने अपने अभिनय की शुरुआत 2010 में यशराज फिल्म्स के बैनर तले बैंड बाजा बारात से किया, फिल्म सुपरहिट रही.इन्होंने गोलियों की रासलीला रामलीला में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा यह गुंडे,दिल धड़कने दो, बाजीराव मस्तानी और गली ब्वॉय में अपने अभिनय का लोहा मनवाया. सन्2020 में रणवीर की सूर्यवंशी और 83 रिलीज होगी यह अपनी एक फिल्म के लिए 20 करोड़ तक की फीस लेते हैं.
8. अमिताभ बच्चन- सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत सात हिंदुस्तानी फिल्म से की.इन्हें सन 1973 में सदी की बड़ी फिल्म जंजीर मिली जिससे उनके अभिनय में नया मोड़ आया. ये नमक हराम, शोले जैसी फिल्में की है फिल्म में अभिनय हेतु 20 करोड़ तक की फीस लेते हैं. इनके आने वाली फिल्मों में हेरा फेरी 3 ब्रह्मास्त्र झुंड और चेहरे हैं.
7. अजय देवगन- अजय देवगन भारतीय हिंदी फिल्म जगत में एक सफल अभिनेता निर्देशक व फिल्म निर्माता हैं.इन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत सन 1999 में फूल और कांटे से कि इन्होंने जख्म,द लेजेंड ऑफ भगत सिंह के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त हो चुका है. इनकी आने वाली फिल्मों में सूर्यवंशी, छलांग, मैदान, भूंज, गोलमाल 5, द बिग बुल है. अजय देवगन अपनी एक फिल्म के लिए 25 करोड़ तक की फीस लेते हैं.
6. रणबीर कपूर- रणबीर कपूर ने अपने अभिनय की शुरुआत सांवरिया फिल्म से की इसमें इनको सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता के फिल्म फेयर पुरस्कार से नवाजा गया था. इन्होंने अजब प्रेम की गजब कहानी,रणनीति, संजू, तमाशा,रॉकस्टार,में अपने अभिनय का जौहर दिखाया उनकी आने वाली फिल्मों में ब्रह्मा शमशेरा है. एक फिल्म के लिए 30 करोड़ तक की फीस लेते हैं.
5. ऋतिक रोशन- ग्रीक गॉड कहे जाने वाले बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के करियर की शुरुआत कहो ना प्यार (2000) से की. फिर कोई मिल गया, कृष, धूम 2 में अपने अभिनय के लिए विख्यात रहे. राकेश रोशन ने एक ट्वीट 2018 में की थी, जिसके मुताबिक रितिक की अगली फिल्म कृष 4 होगी जो क्रिसमस 20 20 पर रिलीज होगी.ये एक फिल्म के लिए 30 से 40 करोड़ तक की मांग करते हैं.
4. शाहरुख खान- बॉलीवुड के बादशाह, किंग खान आदि नाम से मशहूर शाहरूख खान, इन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत रंगमंच, टेलीविजन, धारावाहिकों से की. सन् 1992 में व्यापारिक दृष्टि से सफल फिल्म दीवाना से फिल्मी क्षेत्र में कदम रखा. इनकी मशहूर फिल्मों में डर, बाजीगर, अंजाम शामिल है. इनकी कुछ फिल्में दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे(1995), कुछ कुछ होता है(1998), देवदास(2002), चक दे इंडिया(2007), ओम शांति ओम(2007), रब ने बना दी जोड़ी(2007), रा. वन(2011) तक की सबसे बड़ी हिट रही. इनकी आने वाली फिल्मों में रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट है. अपनी फिल्म के लिए 40 करोड़ तक लेते हैं.
3.अक्षय कुमार- फिल्म जगत में खिलाड़ी नाम से मशहूर अक्षय कुमार ने 1990 के दशक में फिल्मी दुनिया में कदम रखा. इनकी पहली फिल्म खिलाड़ी (1992) है,इसके बाद इन्होंने “खिलाड़ी श्रृंखला” जिसमें मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी(1994), सबसे बड़ा खिलाड़ी(1995), खिलाड़ियों का खिलाड़ी (1996), मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी(1997), इंटरनेशनल खिलाड़ी(1999), खिलाड़ी420(2000), खिलाड़ी 786 (2012) के लिए मशहूर है. इनके आने वाली फिल्मों में सूर्यवंशी, लक्ष्मी बम, हेरा फेरी 3 है. यह एक फिल्म के लिए 40 से 45 करोड़ तक की फीस लेते हैं.
2. आमिर खान- मिस्टर परफेक्ट कहे जाने वाले आमिर खान के फिल्मी करियर की शुरुआत अपने चाचा नासिर हुसैन की फिल्म यादों की बारात (1973) में एक बाल कलाकार के रूप में की थी, फिर होली (1984) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की कयामत से कयामत तक(1988), राजा हिंदुस्तानी(1996), लगान(2001) उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्में हैं. लाल सिंह चड्डा (2020) इनके आने वाली फिल्में अपनी फिल्मों के लिए 40 से 50 करोड़ तक की फीस तथा फिल्म की कमाई का कुछ प्रतिशत भी रखते हैं.
1. सलमान खान- सलमान खान का पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है.यह फिल्मी जगत में अपने गुस्से के लिए प्रसिद्ध है, इन्होंने अपने करियर की शुरुआत सन् 1988 में बीवी हो तो ऐसी से की. पर इन्हें पूर्ण सफलता मैंने प्यार किया(1989) से मिली. यह हम आपके हैं कौन (1998),तेरे नाम(2003),पार्टनर (2007),टाइगर जिंदा है(2017) में कमाई के मामले में इतिहास बना डाला है. अभिनय के साथ-साथ गाने भी गए हैं. उनकी आने वाली फिल्मों में राधे (2020), कभी ईद कभी दिवाली(2021) है. एक फिल्म में यह 65 करोड़ तक की फीस और फिल्म में प्रॉफिट का प्रतिशत भी रखते हैं.