अंबिकापुर: ऑनलाइन गेम का क्रेज युवाओं के सर चढ़कर बोल रहा है। केवल लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी ऑनलाइन गेम के पीछे दीवानी हो गयी हैं। ऐसे में साइबर अपराध भी हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जिले से सामने आया है, जहां ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान युवक ने युवती का अश्लील फोटो पोस्ट करने की धमकी देकर 1 लाख रूपये की मांग की।
पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय युवती ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलती थी। इस दौरान उसकी दोस्ती राजस्थान में रहने वाले एक युवक से हो गयी। दोनों के बीच दोस्ती बढ़ने लगी और व्हाॅटसअप पर बात करने लगे। इस दौरान युवक ने कई बार वीडियो काॅलिंग से बात की। युवक ने युवती का अश्लील फोटो मोबाइल के माध्यम से बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी। उसने युवती को ब्लैकमेल कर 1 लाख रूपये की डिमांड की।
युवती ने बिना देर किए इस मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करा दी। पुलिस ने राजस्थान के युवक के विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।