RAIPUR | चौपाटी के विरोध में 11 दिन से जारी BJP का धरना प्रदर्शन स्थगित, स्मार्ट सिटी के सारे कार्यों की जांच का आश्वासन

रायपुर: रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान के पास प्रस्तावित चौपाटी के विरोध में 11 दिन से जारी भारतीय जनता पार्टी का धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है । केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से चर्चा करके पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सभा में घोषणा की कि केंद्रीय मंत्री ने वादा किया है कि रायपुर में स्मार्ट सिटी के सारे कार्यों की जांच की जाएगी और दोषी व्यक्तियों को सजा दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री के आश्वासन के बाद राजेश मूणत के नेतृत्व में चल रहे धरना स्थगित किया जा रहा है, परंतु प्रत्येक वार्डों में स्मार्ट सिटी व नगर निगम के भ्रष्टाचार व इस सरकार की कारगुजारी के खिलाफ हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

भाजपा के इस आंदोलन में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के अलावा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे। सभी ने एक स्वर में आने वाले समय में सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू करने के लिए हुंकार भरी है।

ये भी पढ़ें :-  मोवा ओवरब्रिज पर घटिया डामरीकरण केस : ईई सहित 5 इंजीनियर सस्पेंड
खबर को शेयर करें