MP By Election | 20 सीटों पर बीजेपी को बढ़त, 7 सीटों में कांग्रेस हुई आगे, CM शिवराज ने जनता को कहा ‘शुक्रिया’

भोपाल: प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों का ऐलान आज होगा। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई। नतीजे तय करेंगे कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार बचेगी या कमलनाथ की सरकार आएगी। हालांकि इस बीच यह भी खबर आ रही है कि कमलनाथ ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार 20 सीटों पर बीजेपी को बढ़त मिल रही है, वहीं 7 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1326064335093817346?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1326064335093817346%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fmadhya-pradesh%2Fmp-by-election-results-2020-news-in-hindi-counting-day-shivraj-singh-chouhan-will-remain-intact-decision-today

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की 28 सीटों के लिए उपचुनाव हुआ था। एग्जिट पोल में बीजेपी को 16-18 सीटों का अनुमान दिखाया गया था वहीं कांग्रेस के खाते में 10-12 सीट जाने का अनुमान दिया गया था। इस बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके कहा कि राज्य की जनता ने एक बार फिर विकास और जनकल्याण के लिए संकल्पित बीजेपी को मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय ले लिया है। यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है।

खबर को शेयर करें