Ambikapur | बीजेपी विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पा रही, महिलाओं के मुददे पर सिर्फ गाल बजाने का काम कर रही: किरणमयी नायक

अंबिकापुर: प्रदेश में बढ़ते अपराध और लचर कानून व्यवस्था पर लगातार विपक्ष सरकार को घेर रही है। इस पर पलटवार करते हुए महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने कहा है कि भाजपा केवल सवाल उठाने का काम कर रही है। विपक्ष की भूमिका को वह समझ नहीं पाई इसलिए निभा भी नहीं पा रही है। केवल महिलाओं के मुददे पर गाल बजाने का काम कर रही है।

किरणमयी नायक ने कहा कि बीजेपी इतना सुध लेती तो आजतक कोई नेता, पूर्व मुख्यमंत्री या विधायक महिला प्रकरण लेकर महिला आयोग के पास क्यों नहीं आया। हां सवाल उठाने में माहिर भाजपा माहिर है। जब तक वे कोई प्रकरण लेकर नहीं आएंगे तो उसका समाधान कैसे होेगा? श्रीमती नायक ने कहा कि महिला आयोग की प्राथमिकता यही है कि हर महिला को न्याय मिले, जिसके लिए वह हर तरह से प्रयास करेंगी।

खबर को शेयर करें