Hyderabad-Election-Results | शुरूआती रूझानों में भाजपा को मिली बढ़त, जानिए क्या है ओवैसी की पार्टी का हाल

हैदराबाद: ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के लिए शुक्रवार का दिन काफी अहम है। आज नगर निगम चुनाव के लिए मतगणना हो रही है। निगम के 150 वार्डों के लिए 1,122 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। इस बार का निगम चुनाव इसलिए खास है क्योंकि केंद्र की भाजपा सरकार के केंद्रीय नेतृत्व ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंकी है। ऐसे में यह देखना होगा कि यहां असदुद्दीन ओवैसी और के चंद्रशेखर राव का कब्जा बरकरार रहता है या फिर भाजपा तीन वार्डों से ज्यादा पर जीत दर्ज करेगी। फिलहाल सामने आए शुरुआती रुझानों में भाजपा एआईएमआईएम और टीआरस को पछाड़कर सबसे आगे चल रही है। भाजपा के खाते में 85 सीटें जाती हुई दिख रही हैं। 

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने हैदराबाद चुनाव को लेकर ट्वीट कर कहा, हैदराबाद मे जीत हमारी है, अगले साल मुंबई की बारी है।

कितने प्रत्याशी हैं मैदान में
इस बार नगर निगम चुनाव में 150 सीटों पर 1,122 प्रत्याशी मैदान में हैं। भाजपा ने 149 प्रत्याशियों को टिकट दिया है। वहीं, टीआरएस ने सभी 150 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। दूसरी तरफ, कांग्रेस ने 146 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सिर्फ 51 उम्मीदवार ही चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा, टीडीपी के 106, सीपीआई के 17, सीपीएम के 12, निर्दलीय के 415 और अन्य पार्टियों से 76 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। 

खबर को शेयर करें