BJP विधायक विक्रम का कश्मीरी लड़कियो पर विवादित बयान, रिचा बोलीं- कामुक डायनासोर विलुप्त नहीं हुए

बॉलीवुड डेस्क:

बीजेपी के खतौली से विधायक विक्रम सैनी ने अनुच्छेद-370 के कश्मीर से खत्म होने पर मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम के दौरान विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था- खतौली विधानसभा के कार्यकर्ता बहुत उत्सुक हैं। जो कुंआरे हैं, उनकी शादी वहीं करा देंगे। इसमें क्या दिक्कत है। इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्‌ढा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इस तरह की साेच रखने वाले नेताओं को कामुक डायनासोर कहा है।

सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन :

विधायक विक्रम सैनी हमेशा से ही विवादित बयान देने के लिए जाने जाते हैं।मुजफ्फरनगर में हुए इस कार्यक्रम के वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। विक्रम के इस विवादित बयान पर लोगों ने पूछा है कि इस बयान पर कोई रिएक्शन देगा या नहीं।

रिचा चड्‌ढा ने कहा कामुक डायनासोर:

एक्ट्रेस रिचा चड्‌ढा ने इस वीडियो को कोट करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने एक डायनासोर का वीडियो पोस्ट किया और लिखा- जातिवादी, कामुक, यौन वंचित डायनासोर विलुप्त नहीं हुए हैं, बल्कि फलते-फूलते हैं! हमारे अधिकांश नेता ऐसे पुरुष क्यों हैं जिन्हें आप चाय के लिए घर आमंत्रित करना भी नहीं चाहते हैं? चापलूस। क्या इसलिए जाना था कश्मीर? शादी तो लीगल ही थी…?

खबर को शेयर करें