जूनागढ़ (गुजरात):
गुजरात के जूनागढ़ नगर निगम के चुनाव में बीजेपी ने अब तक सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. उसने 60 में से 54 सीटें जीत ली हैं. चार सीटें एनसीपी ने जीती हैं कांग्रेस को अब सिर्फ 1 ही सीट जीत सकी. जबकि एक सीट पर चुनाव नहीं हुआ है. खास बात यह है कि जूनागढ़ नगर निगम का मुस्लिम बहुल इलाके में है. यह चुनाव एक बार फिर संकेत दे रहे हैं कि जमीन पर कांग्रेस बिलकुल खत्म होती जा रही है. वहीं बीजेपी नगर निगम से लेकर पंचायत तक का चुनाव भी बड़े जोर-शोर लड़ती है. यह एक तरह से बीजेपी की रणनीति भी है कि वह अपने सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव के बहाने व्यस्त रखती है और पार्टी से टिकट देकर उम्मीद दिखाती है कि जिनको सांसद और विधायक का टिकट नहीं मिला उनको कम से कम यहां नगर निगम या पंचायत तक का चुनाव तो पार्टी लड़ा ही सकती है. बीजेपी की इस रणनीति पर चुनाव विशेषज्ञ भी कहते हैं कि यह पार्टी एक तरह से ‘चुनाव लड़ने की मशीन’ बन चुकी है.