BIRTHDAY SPECIAL | सोहा अली खान को बर्थडे पर मिली ढेरों बधाई, करीना ने ये कहा…

मुंबई : एक्ट्रेस सोहा अली खान आज अपना 42 वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में सोहा के पति कुणाल खेमू से लेकर भाभी करीना कपूर खान और बॉलीवुड के अन्य दोस्तों ने सोहा को जन्मदिन की बधाई दी है. करीना ने सोहा, उनकी बेटी इनाया और अपने बेटे तैमूर संग पार्टी में ली फोटो को पोस्ट कर सोहा के लिए मैसेज लिखा है.

करीना कपूर खान ने अपने पोस्ट में सोहा के बारे में बताया है. वे लिखती हैं, ‘मजाकिया, कूल, समझदार, प्यारभरी, सपोर्ट करने वाली, परिवार का स्तम्भ, इनाया की मां, सैफू और सबा की बहन और मेरी खूबसूरत ननद…तुम्हें हैप्पी बर्थडे. हम सब तुमसे प्यार करते हैं.’

https://www.instagram.com/p/CF6OPFkJ1GX/?utm_source=ig_web_copy_link

वहीं कुणाल खेमू ने सोहा संग एक प्यार भरी फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘वो एक लड़की जो मेरे अन्दर के सारे इमोशन जगा सकती है, वो वाले भी जो मुझे नहीं पता मेरे पास थे. वो मुस्कुराहट जिसकी वजह से मैं खुश होता हूं, वो रौशनी जो मेरे बुरे वक्त में मुझे रास्ता दिखाती है, और वो शब्दकोश जो मुझे शब्द देती है. हैप्पी बर्थडे मेरी जान.’
कुणाल और करीना के अलावा सोहा अली खान की दोस्त नेहा धूपिया और सोफी चौधरी ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दी हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया नाओमी खेमू का जन्मदिन भी मनाया गया था. तब सोहा ने अपने परिवार की फोटो शेयर की थी.

खबर को शेयर करें