BILASPUR | बिलासपुर के इस गृह में महिलाओं से कराया जाता था देह व्यापार, महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए जांच के दिए आदेश

बिलासपुर: बिलासपुर की उज्जवला गृह में महिलााओं के साथ जबरदस्ती देह व्यापार कराए जाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। महिला आयोग ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए अधिकारी को जांच के आदेश दे दिए हैं। अब इस पूरे मामले की जांच सीएसपी निमिषा पांडे करेंगी। बिलासपुर मं 28 जनवरी को सुनवाई है, जहां इस मामले पर भी सुनवाई हागी।

आपको बता दें कि राजकिशोर नगर में स्थित उज्जवला गृह नगर मंे महिलाओं ने यह शिकायत की थी कि उनसे जबरदस्ती देह व्यापार कराया जा रहा है। महिलाओं ने कहा कि उन्हें देह व्यापार करने के लिए ब्लैकमेल किया जाता है। उन्हें नशे की दवाइयं दी जाती हैं, यदि किसी ने गोली खाने से मना कर दिया तो उसके साथ मारपीट होती है। महिला आयोग की अध्यक्ष डाॅ किरणमयी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।

जब इस मामले को लेकर सीएसपी निमिषा पांडे से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि पांच लोगों का ऑडियो-वीडियो बयान लिया गया है। पर किसभी के भी बयान में देह व्यापार को लेकर पुष्टि नहीं है। मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनेगी, जिसमें सभी का बयान लिया जाएगा।

खबर को शेयर करें