कांकेर में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और कार के बीच हुई जोरदार टक्कर, कार सवार 4 लोगों की मौत

कांकेर: ट्रक और कार के बीच हुई टक्कर से चार लोगों की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि ये सड़क हादसा चारामा थाना क्षेत्र के रातेसरा गांव के पास हुआ। कार में सवार अहमद अली, रहमत अली, संजू तिर्की और प्रवीण सिन्हा की मौत हो गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को कार में सवार होकर ये लोग लखनपुरी गांव जा रहे थे। रातेसरा गांव के पास ही ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। जिसके बाद कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जब पुलिस का गश्त दल वहां से गुजरा तो उन्हें एक्सीडेंट की जानकारी मिली। सभी घायलों को चारामा अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल पहुंचने के बाद डाॅक्टरों ने अहमद और रहमत को मृत घोषित कर दिया। वहीं इलाज के दौरान संजू तिर्की ने भी दम तोड़ दिया। जब प्रवीण सिन्हा को बेहतर इलाज के लिए धमतरी ले जाया जा रहा था तो रास्ते में उसकी भी मौत हो गयी।

खबर को शेयर करें