BIG BREAKING : रायपुर शहर की दुकाने खोलने सम्बन्धी जारी हुए निर्देश ; कब कौन सी दुकानें खुलेगी जानिए यहाँ विस्तार से

रायपुर: जिला प्रशासन की और से एक रहत भरी खबर आ रही है. लॉक डाउन के बीच रायपुर नगर निगम क्षेत्र में कुछ दुकानों को खोलने सशर्त अनुमति दी गई है. रायपुर फिलहाल रेड जोन में है, लेकिन सोमवार से इस जोन में कुछ छूट मिलने जा रही है. जिला प्रशासन ने सभी दुकानों के लिए अलग-अलग वक्त निर्धारित किया है. हालांकि उनमें से कई दुकानें छह घंटे के लिए खुलेगी, तो कई दुकानें सप्ताह में एक या दो दिन खुलेगी.


किन दुकानों को कब मिली अनुमति पढ़िए यहाँ :-

  • सब्जी, फल. डेयरी, पनीर की दुकान सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेगी,
  • दूध की दुकान हर दिन दो वक्त खुलेगी, सुबह 6 बजे से 12 बजे तक और शाम में 4 बजे से 6 बजे तक
  • मटन मुर्गा, मछली और अंडे की दुकान सुबह 9 बजे के दोपहर बाद 3 बजे तक खुलेगी
  • अस्पताल और मेंडिकल दुकानें 24 घंटे खुली रहेगी
  • पेट्रोल पंप सुबह 9 बजे से शाम के 6 बजे तक
  • पेट्रोल पंप शहर के बाहर 24 घंटे खुले रहेंगे
  • थोक सब्जी बाजार डुमरतराई, रावणभाठा व अनाज मंडी सुबह 5 बजे से 11 बजे तक
  • पानी और वाटर कैन की सप्लाई सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगी
  • गैस एजेंसी और पीडीएस सुबह 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक

  1. मिठाई और बेकरी की दुकान सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरूवार और शुक्रवार सुबह 9 बजे से 3 बजे तक
  2. किराना स्टोर सिर्फ तीन दिन खुलेंगे सोमवार, बुधवार और शुक्रवार
  3. हार्डवेयर, पेंट, सेनेटरी, मार्बल, टाईल्स, सीमेंट, लोहा, जूता व कपड़ा सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरूवार
  4. इलेक्ट्रिकल, चश्मा, स्टेशनरी, कूलर, पंखा और वाटर फिल्टर की दुकान दो दिन मंगलवार और शुक्रवार
  5. पंडरी का थोक कपड़ा मार्केट सप्ताह में चार सोमवार एवं बुधवार एक लाइन की और मंगलवार-गुरूवार दूसरी लाइन
  6. मालवीय रोड सोमवार और बुधवार कोतवाली चौक की ओर से बांयी ओर की दुकानें तथा मंगलवार एवं गुरूवार को कोतवाली चौक से दायी ओर की दुकानें खोली जायेगी। ट्रेडवार जो सूची जारी हुई है, वो मालवीय रोड के लिए लागू नहीं होगी

खबर को शेयर करें