भोपाल: साऊदी अरब से इंदौर और फिर भोपाल पहुंचे कुवैत में फंसे भारतीय छात्रों एवं पर्यटकों में से शुक्रवार को एक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। स्क्रीनिंग के दौरान हल्का बुखार होने पर ऐसे सात लोगों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
वहीं लक्षणों के आधार पर 22 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इसमें से सात की स्थिति गंभीर है। उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है और इनका अक्सीजन लेवल भी कम हो रहा था। सभी का उपचार हमीदिया में चल रहा है। 22 में से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब फ्लाइट में आए सभी लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। सवाल यह उठ रहा है कि कुवैत से निकलने पर इनकी तीन बार स्क्रीनिंग हुई। पहली कुवैत, दूसरी इंदौर और तीसरी बार हमीदिया की टीम ने भोपाल में स्क्रीनिंग की। इसके बावजूद पॉजिटिव मरीज की जानकारी नहीं हो पाई।
बता दें कि कुवैत से एक विशेष विमान बुधवार रात इंदौर एयरपोर्ट पहुंचा। जहां इनकी स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। गुरुरवार सुबह 3 से 4 बजे के बीच 234 लोगों को दो बसों के जरिए थ्री ईएमई सेंटर लाया गया। बैरागढ़ के कालका चौक पर पुलिस द्वारा बसों की सामान्य सुरक्षा जांच की गई। इस दौरान सात लोगों को हल्का बुखार और सांस लेने में तकलीफ की जानकारी सामने आई। इसके बाद जांच के लिए टीम आई और सभी के सैंपल लेकर इन सात लोगों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया।