रमेश गुप्ता
भिलाई: दुर्ग जिला अन्तर्गत वार्ड क्रमांक- 22, दादर रोड, नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा एवं ग्रीन अर्थ सिटी अमलेश्वर, तहसील पाटन में एक-एक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने के चलते संबंधित क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने आदेश जारी कर कन्टेनमेंट जोन में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है।
इन क्षेत्रों में निम्नानुसार कार्यवाही की जावेगी। चिन्हांकित क्षेत्र अन्तर्गत सभी दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन में घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी ,कन्टेनमेंट जोन के अन्तर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबन्ध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्ही कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। कन्टेनमेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी। जिला चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सम्बंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य निगरानी एवं निर्देशानुसार सैंपल इत्यादि जॉंच किया जाएगा।