भिलाई | मशहूर महाशिवरात्रि कार्यक्रम में इस बार क्या कुछ होगा अलग – जानिए यहाँ

रमेश गुप्ता

भिलाइ: बोल बम एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने पत्रकारों से चर्चा कर बताया की बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा भोले बाबा की बारात महाशिवरात्रि पर्व पर विगत 12 वर्षों से निकाली जा रही है यह 13 वर्ष है। भगवान भोलेनाथ जी की बारात 11 मार्च दिन गुरुवार दोपहर लगभग 12.00 बजे इंदिरानगर हाथखोज को शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर निकाली जाएगी। बारात में 101 झांकियां मंडली छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिले जैसे दुर्ग, बेमेतरा, कवर्धा, मुंगेली, भाटापारा, जांजंगिरी, चांपा, जगदलपुर और कांकेर से आ रही है। जिसमें हजारों की संख्या में लोग शिव पार्वती, भूत पिशाच, राम, रावण, विभीषण, बंदर और भालू के रूप में दिखेंगे आंध्र प्रदेश राजमंड्री और अगोरा परमेश्वर गोदावरी, बद्रीकाली, दशावतार और लंभा पुतला 20 फीट की झांकी, पंजाब की रोशनी भांगड़ा ढोल, प्रयागराज उत्तर प्रदेश बजरंगी अखाड़ा दिल्ली से मनोज जी एंड पार्टी, जबलपुर से नीतू बुंदेला की संगीता की झांकी प्रस्तुति विजयवाड़ा के आकर्षक झांकी, बस्तर के ततपाड नृत्य, केरल के विश्व प्रसिद्ध थय्यम कल्परुपम कथकली नृत्य झांकी, अयोध्या राम मंदिर के विशाल झांकी और भजन सम्राट दुकालू यादव की प्रस्तुति, धन्नू धुमाल पार्टी, पावर जोन डीजे राजनांदगांव, हर्ष डीजे शारदा, डीजे सायरन ,डीजे वैष्णव आर्ट राजनांदगांव दुर्ग की 12 फुट की 11 मनमोहन झांकी इस राम रथ, रावण राम रावण युद्ध, गंगा अवतार, भोले बाबा की अघोरी रूप झांकी एवं भूतों की मंडली के दर्शन गणेश जी की मातृ पितृ का पूजन, ब्रह्मा, विष्णु महेश त्रिदेव दर्शन की विशाल झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगा। साधु संतों का अवधण, उज्जैन, बनारस और आसाम में सैकड़ों की संख्या में सम्मिलित होंगे बारात में 31000 आमंत्रण कार्ड भिलाई दुर्ग पुताई निवाई पाटन अहिवारा राजनांदगांव बेमेतरा बालोद बिलासपुर समेत संपूर्ण छत्तीसगढ. बारात में कोरोना के नियम का भी पालन किया जायेगा। इस अवसर पर बोल बम एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह, प्रमोद सिंह, गौरव, प्रशांत, निर्मल सिंह, प्रदेश महासचिव दिलीप शर्मा, जहीर खान ईश्वर उपाध्याय, नन्दू गुप्ता, गौरव, प्रदीप सोनी, संभु प्रसाद, प्रशांत, राकेश प्रसाद, प्रेम कुमार, नंदू अग्रवाल,अजय सहित कार्यकत्र्ता मौजूद रहे

दया सिंह ने बताया कि भगवान शिव विवाह की बारात महोत्सव महापर्व में संपूर्ण खर्च समिति के पदाधिकारियों द्वारा वहन किया जा रहा है इसीलिए किसी भी प्रकार के चंदे एवं सहयोग राशि किसी नहीं ली जाती है भिलाई, दुर्ग, छत्तीसगढ़शिव भक्तों से निवेदन है कि वह भोलेनाथ की काल्पनिक विवाह में सम्मिलित होकर के इस वर्ष के महापर्व के रूप में मनाया जाएगा

खबर को शेयर करें