भिलाई: दुर्ग एन एस यू आई के ज़िला अध्यक्ष आदित्य सिंह ने विद्यालयों को विलंब से खोले जाने की माँग को लेकर आज दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे को ज्ञापन सौंपा है,ज्ञात हो कि केंद्र सरकार ने 1 जुलाई से स्कूलों को खोलें जाने के सम्बंध में निर्देश जारी किए है,परंतु देश भर में बढ़ते कोरोना के प्रकोप ने छत्तीसगढ़ में भी अपना प्रकोप बढ़ा दिया है जहाँ प्रतिदिन पॉजीटिव केस सामने आ रहे है,ऐसे में स्कूलों को प्रारंभ किए जाने से अभिभावक बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर काफ़ी चिंतित है।
सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप में पालकों द्वारा तरह तरह के मैसेज चलाए जा रहें है कि कोरोना संक्रमण जब अपने चरम सीमा पर है तब स्कूल खोलकर उनके बच्चों के ऊपर प्रयोग क्यूँ किया जा रहा है,हमारे बच्चों की पढ़ाई उनके जान से बढ़कर नहीं है साल भर बाद भी उनकी पढ़ाई होगी तो उन्हें कोई समस्या नहीं है।
छोटे बच्चों को स्कूल में मास्क का और हाथ धोने के सही तरीक़ों का कौन ध्यान देगा,और किसी भी छात्र को अगर कोरोना संक्रमण ने अपने चपेट में ले लिया तो उनकी ज़िम्मेदारी कौन लेगा,लगातार परिजनों द्वारा छात्रनेताओं और जनप्रतिनिधियों को सोशल मीडिया में सवाल किया जा रहा है और मदद माँगी जा रही,ऐसे ही कई बातों को लेकर एनएसयूआई ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है,जिसमें मुख्य रूप से पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष यादव,प्रदेश सचिव डामेंद्र परगनिहा,जीवनदीप समिति के सदस्य शरद मिश्रा उपस्थित थे।