BHILAI | यहां गोबर के कंडे से जलाई जाती है पारंपरिक होली, फूल रंग लगाकर देते है बधाई

रमेश गुप्ता

भिलाई: पूरे भारत में होलिका दहन का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है पर भिलाई के खुर्सीपर में पिछले 50 वर्षों से होलिका दहन का कार्यक्रम एक अनोखे अंदाज में यहां के लोग मनाते चले आ रहे हैं बताया जाता है कि न्यू ख़ुर्शीपार का होलिका पूजन प्रत्येक वर्ष पंडित नेहरू स्कूल में परंपरागत तरीके से गाय के गोबर से बने कंडे से होलिका दहन का कार्यक्रम आयोजित होते आ रहा है.

कमल शर्मा ने कहा है कि होलिका दहन 9 मार्च दिन सोमवार 7.30 बजे रात्रि किया जाना है जिसके निमित्त 7 बजे श्री राधाकृष्णन मंदिर से न्यू ख़ुर्शीपार के वरिष्ठ जन ढोल नगाड़ा बाजे के साथ स्कूल मैदान प्रस्थान करेंगें। उसके बाद होलिका दहन का कार्यक्रम किया जाता है इस अवसर पर सभी लोग एक दूसरे को फूल रंग गुलाल लगाकर शुभकामनाएं देते हैं।

खबर को शेयर करें