बलरामपुर: जिले में दुष्कर्म की वारदातें दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही हैं। ऐसा लगता है कि अपराधियों को पुलिस या कानून का कोई खौफ ही नहीं है। ऐसी एक वारदात आज फिर से सामने आ रही है। जहां 13 साल की बच्ची से पड़ोसी ने ही रेप कर डाला। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार नाबाालिग पड़ोसी के घर फूल तोड़ने गयी हुई। घर पर कोई नहीं था, जिसका फायदा उठाते हुए पड़ोसी ने नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बना डाला। वारदात के बाद से आरोपी फरार चल रहा है। आपको बता दें कि जिले में 20 दिनों में ही रेप की यह 9वीं वारदात हुई है।