BOLLYWOOD | बच्चन पांडे का ट्रेलर रिलीज, अक्षय के कई अंदाज देखने को मिलेंगे, कृति-जैकलीन लगा रहे चार-चांद, देखें वीडियो

मुंबई: अक्षय कुमार की मच अवटेड फिल्म बच्चन पांडे का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी इस रोमांटिक कॉमेडी में दर्शकों को अक्षय कुमार कई अंदाज में दिखने वाले हैं। बच्चन पांडे में अक्षय कुमार ने एक गैंगस्टर का रोल अदा किया है। बच्चन पांडे में अक्षय कुमार के अपोजिट जैकलिन फर्नांडिस हैं और कृति सेनन ने इस फिल्म में अहम रोल अदा किया है। बात की जाए फिल्म के ट्रेलर की तो एक-एक फ्रेम शानदार है और ट्रेलर से साफ पता चल रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की यह फिल्म भी धमाल मचाने वाली है।

कुछ ऐसी है बच्चन पांडे की कहानी
बच्चन पांडे के ट्रेलर की शुरुआत अक्षय कुमार के खूंखार अंदाज से होती है। फिल्म में उन्होंने एक ऐसे शख्स का रोल अदा किया है जो लोगों के बीच अपनी धाक जमाए रखता है। तो वहीं कृति सेनन ने माइरा को रोल निभाया है जोकि पेशे से एक डायरेक्टर है। माइरा किसी ना किसी तरह से बच्चन पांडे पर फिल्म बनाना चाहती है। बच्चन पांडे पर फिल्म बनाने के लिए वह विशू (अरशद वारसी) की मदद लेती है और इस सफर में उसे बच्चन पांडे के कई रंग देखने को मिलते हैं। जैकलिन फर्नांडिस ने इस फिल्म में बच्चन पांडे की गर्लफ्रेंड सोफी का किरदार अदा किया है।

इस दिन रिलीज होगी बच्चन पांडे
बच्चन पांडे में अक्षय, कृति और जैकलिन के अलावा पकंज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अरशद वारसी और प्रतीक बब्बर ने फिल्म में अहम रोल अदा किया है। इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है। अक्षय कुमार की इस फिल्म को 18 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। माना जा रहा है कि अक्षय कुमार की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। बता दें कि बच्चन पांडे तमिल में बनी Jigarthanda का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में बॉबी सिम्हा, सिद्धार्थ और लक्ष्मी मेनन की तिकड़ी नजर आई थी।

खबर को शेयर करें