बाबरी विध्वंस | आज बाबरी विध्वंस की 28वीं बरसी ; सुरक्षा सख्त, किसी भी समुदाय को कार्यक्रम की इजाजत नहीं

अयोध्या: आज बाबरी विध्वंस की 28वीं बरसी है. इस मौके पर अयोध्या में सुरक्षा सख्त कर दी गई है. बरसी के दिन किसी तरह का विवाद ना हो इसके लिए किसी भी समुदाय को कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी गई है. प्रशासन ने साफ कहा कि अगर किसी ने कार्यक्रम किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एहतियात के तौर पर जिले में अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है.

मुस्लिम समुदाय मनाता है काला दिवस

बता दें कि 6 दिसंबर 1992 को उग्र भीड़ ने अयोध्या में विवादित ढांचे को गिरा दिया था. इस विध्वंस के बाद मुस्लिम समुदाय इसे काला दिवस के तौर पर मनाता है. हालांकि अब अदालत द्वारा मामले का निपटारा हो चुका है. अदालत ने बाबरी विध्वंस मामले में सभी आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है. बीते साल सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या की विवादित जमीन पर रामलला विराजमान का हक माना था, जबकि मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में ही 5 एकड़ जमीन देने का आदेश दिया था. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 जजों की विशेष बेंच ने सर्वसम्मति से यह फैसला सुनाया था.

खबर को शेयर करें