AUTOMOBILE NEWS | छत्तीसगढ़ में एक माह में रिकॉर्ड 52260 नए वाहनों की हुई बिक्री ( SALE ) ; कहाँ कितनी गाड़ियां बिकी ? जानिए आंकड़े …

  • एक माह में रिकॉर्ड 52260 नए वाहन बिके
  • शहर के साथ ही ग्रामीण अंचल में भी अच्छी मांग
  • चारपहिया वाहनों की भी जमकर हुई बिक्री

CIN NEWS | रायपुर : इस फेस्टिव सीजन में हर सेक्टर में व्यापार अच्छा हुआ है तो वहीँ ऑटोमोबाइल ( AUTOMOBILE ) सेक्टर ने भी इस वित्तीय वर्ष में सबसे ज्यादा बिक्री ( SALE ) का रिकॉर्ड दर्ज़ करवा दिया है। छत्तीसगढ़ में अक्टूबर 2023 में रिकार्ड 52260 नए वाहनों की बिक्री ( SALE ) हुई है। इस वित्तीय वर्ष में एक माह के दौरान नए वाहनों की बिक्री ( SALE ) का यह सर्वाधिक आंकड़ा है।

इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में अप्रैल से लेकर अक्टूबर तक एक माह के दौरान सबसे ज्यादा नए वाहनों की बिक्री ( SALE ) का रिकार्ड अक्टूबर 2023 में बना है। छत्तीसगढ़ के आरटीओ, एआरटीओ और डीटीओ कार्यालयों में अक्टूबर 2023 के दौरान 52260 नए वाहनों का पंजीयन किया गया है।

38 हजार से ज्यादा टू-व्हीलर की बिक्री ( SALE )

छत्तीसगढ़ में अक्टूबर 2023 के दौरान 38336 मोटर सायकल – स्कूटर का रजिस्ट्रेशन किया गया है। टू-व्हीलर की बिक्री ( SALE ) में भी राजधानी रायपुर सबसे आगे है। एक माह में 6952 नए टू-व्हीलर की बिक्री ( SALE ) रायपुर में हुई है। वहीँ 3200 टू-व्हीलर की बिक्री ( SALE ) के साथ दुर्ग दूसरे स्थान पर है। टू-व्हीलर की बिक्री ( SALE ) में बिलासपुर तीसरे स्थान पर है। आरटीओ बिलासपुर में 2898 नए टू- व्हीलर का पंजीयन किया गया है।

राजधानी सबसे आगे

नए वाहनों की बिक्री ( SALE ) में राजधानी सबसे आगे है। आरटीओ रायपुर में अक्टूबर 23 के दौरान 10597 नए वाहनों का पंजीयन किया गया है। दूसरे स्थान पर दुर्ग है। दुर्ग आरटीओ में एक माह के दौरान 4616 नए वाहनों का पंजीयन किया गया है। 4294 नए वाहनों की सेल के साथ बिलासपुर प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। इसके अलावा अंबिकापुर में 2284, बैकुंठपुर 858, बालोद 941, बलौदाबाजार 1863, बलरामपुर 768, बेमेतरा 923, बीजापुर 354, दंतेवाड़ा 490, धमतरी 1435, गरियाबंद 781, गौरेला – पेंड्रा 487, जगदलपुर 1431, जांजगीर- चांपा 2531, जशपुर 1106, कांकेर1489, कवर्धा 1368, कोंडागांव 791, कोरबा 2902, महासमुंद 1734, मुंगेली 1032, नारायणपुर 227, रायगढ़ 3107, राजनांदगांव 2653, सुकमा 285, सूरजपुर में 913 नए वाहनों का पंजीयन किया गया है।

5871 यूनिट नई कारों की बिक्री ( SALE )

प्रदेश के आरटीओ, एआरटीओ और डीटीओ कार्यालयों में अक्टूबर 2023 के दौरान 5871 नए फोर व्हीलर का पंजीयन किया गया है। सबसे ज्यादा 1757 नए फोर व्हीलर का पंजीयन आरटीओ रायपुर में किया गया है। दूसरे स्थान पर आरटीओ दुर्ग में 675 नई कारों का पंजीयन किया गया है। फोर व्हीलर की सेल में बिलासपुर तीसरे स्थान पर है। बिलासपुर आरटीओ में 606 नई कारों का रजिस्ट्रेशन अक्टूबर 23 में किया गया है।

 

खबर को शेयर करें