वारदात | गैस कटर लेकर पहुंचे थे एटीएम काटने, स्पॉट पर ही रायपुर पुलिस ने पकड़ा

रायपुर  : राजधानी में अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वालों के हौसले बुलंद हो गये हैं. वहीं पुलिस ने भी अपराधियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने रायपुर के मंदिर हसौद में एटीएम लूटने का प्रयास कर रहे चोर को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार किया है. आरोपी एटीएम मशीन को काटने के लिए गैस कटर मशीन भी लेकर आये थे. दो आरोपियों को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार किया है.  

यहं घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के सेरीखेरी इलाके की है, जहां एटीएम लूटने की कोशिश करते हुए तोड़-फोड़ कर रहे दो लोगों को पुलिस ने धर दबोचा. आरोपियों की शिनाख्त मध्यप्रदेश निवासी आरोपी प्रशांत पाठक और विजय तिवारी के रूप में की गई है.

यह घटना बीती रात की है. लुटेरों ने एटीएम में तोड़-फोड़ की थी. बताया जा रहा है कि चोरों ने पहले से ही क्षेत्र की रेकी कर रखी थी. इसके बाद लूट की घटना को अंजाम देने औजार लेकर यहां पहुंचे और एटीएम में दाखिल होने के बाद मशीन को तोड़कर रुपए निकालने की कोशिश करने लगे. तभी पुलिस वहां पहुंची और आरोपियों को पकड़ लिया गया. फ़िलहाल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

खबर को शेयर करें