VIRAL VIDEO | विदाई के समय दुल्हन ने दिखाया गजब का स्वैग, नौटकी देख हंस पड़ा परिवार, देखें वीडियो

नई दिल्ली: विदाई के वक्त जब दुल्हन विदा होने वाली होती है तो तो वह अपने परिवार के साथ रोते हुए दूर जाती है। दुल्हन का परिवार रोते हुए अपनी बेटी को विदा करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा देखने को नहीं मिलता। विदाई के वक्त दुल्हन अब उतना रोते हुए नहीं देखा जाता। फिलहाल, सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन रो रही होती है।

विदाई के वक्त दुल्हन के नकली आंसू
वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के सारे रस्मों-रिवाज खत्म होने के बाद जब दुल्हन अपने घर से जाने को तैयार होती है तो उसके परिवार के लोग मायूस होते हैं। लेकिन दुल्हन को रोने-धोने की कोई चिंता नहीं। दुल्हन के माता-पिता, भाई और बहन रो रहे होते हैं तो बहन नकली रोना शुरू कर देती है।

https://www.instagram.com/reel/CQi195bngbL/?utm_source=ig_embed&ig_rid=7cbf1da0-25a8-41ae-be41-e93c8cc667b6

भाई ने कैमरे में कर लिया कैद
साथ ही, दुल्हन जमकर हंसने लगी है तो भाई कैमरे में यह रिकॉर्ड करने लग जाता है। रिकॉर्डिंग करते वक्त दुल्हन का भाई कहता है कि घर के सारे लोग रो रहे हैं, लेकिन दुल्हन रोने के बजाए हंस रही है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है। करीब एक लाख लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। यूजर्स भी इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं।

खबर को शेयर करें