RAIPUR | वैक्सीनेशन सेंटर में एपीएल वर्ग का टीका खत्म, आक्रोशित हुए लोग, जानिए संसदीय सचिव ने क्या दिया जवाब

रायपुर: कोरोना को हराने के लिए 1 मई से 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। पर कई वैक्सीनेशन सेंटर में एपीएल के लिए टीका खत्म हो चुका है और इस बाबत नोटिस भी बाहर चस्पा कर दिए गए हैं। इस नोटिस में लिखा है कि एपीएल धारकों के लिए टीका खत्म हो चुका है पर बीपीएल और अंत्योदय के लिए टीका मौजूद है।

नोटिस के बाबत बीपीएल और अंत्योदय कार्ड धारकों का टीका जारी रहेगा। आपको बता दें कि रायपुर को 30 हजार वैक्सीन मिले थे, जिसमें एपीएल कार्ड धारकों के लिए 4700 टीका था, जो कि खत्म हो गया है। इस बाबत से लोग आक्रोशित नजर आए। उन्होंने कहा कोरोना कार्ड देखकर नहीं होता। इस संबंध में जो आरक्षण किया गया, वो कतई सही नहीं है।

इस मसले पर विधायक विकास उपाध्याय की सरकार किसी के साथ पक्षपात नहीं करेगी। वैक्सीन का ऑर्डर किया गया है, जल्द ही वैक्सीन की खेप छत्तीसगढ़ आएगी और सभी को वैक्सीन लगेगी। लोग परेशान ना हो धैर्य रखें।

खबर को शेयर करें