मुम्बई: भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने के बाद बाॅलीवुड में कदम रखने वाले अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल की कोरोना से मौत हो गयी। वे पिछले सप्ताह की भर्ती हुए थे और मुंबई के सेवन हिल्स अस्पताल में इलाज करा रहे थे। एक्टर की मौत के बाद बाॅलीवुड में शोक की लहर छा गयी है।
निर्माता अशोक पंडित ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए टवीट किया-
https://twitter.com/ashokepandit/status/1388328529318666247?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1388328529318666247%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fentertainment%2Fbollywood-news%2Fstory%2Factor-bikramjeet-kanwarpal-passes-away-due-to-covid-19-complications-at-52-tmov-1247495-2021-05-01
बिक्रमजीत कंवरपाल ने 2003 में बाॅलीवुड में डेब्यू किया था। ‘पेज 3’, ‘पाप’, ‘कॉरपोरेट’, ‘अतिथि तुम कब जाओगे’, ‘मर्डर 2’, ‘हे बेबी’, ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘आरक्षण’, ‘2 स्टेट्स’, ‘रॉकेट सिंहरू सेल्समैन ऑफ द ईयर’ और ‘द गाजी अटैक’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया था।
Oh my god!!! What a sad news !!! We knew each other for 14 yrs since the making of 1971 ! REST IN PEACE MAJOR !!!🙏 So Shocking!!! https://t.co/JUzj4aLR29
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) May 1, 2021