Pendra | अमित जोगी ने कहा- पहली बार जोगी परिवार वोट नहीं न्याय मांगने मरवाही जाएगा, जानिए स्क्रूटनी के बारे में अमित ने क्या कहा

पेंड्रा : अमित जोगी और ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त होने के बाद जोगी परिवार पहली बार चुनाव से बाहर हो गया है। इस बारे में अमित जोगी ने कहा है कि वह किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं देंगे और अपने साथ हुए अन्याय को लेकर वह जनता के बीच जाएंगे।

मीडिया से बात करते हुए अमित जोगी ने कहा कि मरवाही के हर दिल में मेरे लिए जगह है। यह पहला ऐसा चुनाव होगा जहां मैं वोट नहीं बल्कि अपने और अपने परिवार के लिए न्याय की गुहार लगाने जाउंगा। मुझे विश्वास है कि मरवाही की जनता ही हमें न्याय देगी। न मैं किसी पार्टी का समर्थन करूंगा और न ही विरोध।

अमित जोगी ने कहा कि स्क्रटूनी के दौरान संविधान को रौंदा दिया गया। जब मैंने स्क्रूटनी की वीडियोग्राफी प्रशासन से मांगी तो उन्होंने मेरे आवेदन को ही अस्वीकार कर दिया।

खबर को शेयर करें