AMBIKAPUR | स्कार्पियो से 3 लाख का गांजा बरामद, ओड़िशा से हो रही थी तस्करी

अंबिकापुर : पुलिस ने लाखों का गांजा जब्त करने में सफलता हासिल की है. बताया जा रहा है कि ओडिशा से अंबिकापुर गांजा लाया जा रहा था. मुखबिर के बताए वाहन की जब तलाशी ली तो 50 किलो का गांजा मिला. गांजा जब्त कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने आरोपी संजय पटेल धुमाड़ाढ सूरजपुर निवासी को गिरफ्तार कर लिया है. गांधीनगर थाना पुलिस ने ओडिशा से अंबिकापुर जा रही स्कॉर्पियो सीजी  29 ए 4739 लाखों का गांजा जब्त किया है. वाहन से 50 किलो का गांजा बरामद किया. जिसकी कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही है.

खबर को शेयर करें