AMBIKAPUR | 25% हिस्सा कंटेनमेंट जोन होने के बावजूद इस जिले में नहीं हुआ लाॅकडाउन, कलेक्टर ने ये बताया कारण

अंबिकापुर: शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लाॅकडाउन का निर्णय सभी कलेक्टर पर छोड़ दिया था। संक्रमण के आधार पर कलेक्टर अपने जिले में लाॅकडाउन करा सकते हैं। पर अंबिकापुर में बीस से पच्चीस प्रतिशत हिस्सा कंटेनमेंट जोन के रुप में पहले से ही होने के बावजूद लाॅकडाउन के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

तीन दिन कंटनमेंट जोन को सख्त करेंगे

कलेक्टर संजीव झा कहते हैं कि अंबिकापुर में मंगलवार और बुधवार स्वस्र्फूत बंद रहता है। संभाग मुख्यालय को 24 कंटेनमेंट जोन में बांटा गया है। इनमें शहर के प्रमुख इलाके शामिल हैं। अब तक जिले से 104 कोविड संक्रमितों की पहचान हो चुकी है। तीन दिन कंटेनमेंट जोन को सख्त किया जाएगा और शहर के भीतर और बाहर नाकेबंदी को बेहरत किया जाएगा। तीन दिनों के बाद सभी वर्गों की बैठक के बाद ही लाॅकडाउन पर कोई निर्णय लिया जा सकता है।

खबर को शेयर करें