गरियाबंद: अब तक जेवर, मोबाइल या अन्य सामान की चोरी होते हुए सुना था पर क्या आपने नाली चोरी होते हुए सुना है। सुनने में अजीब लगता है न, पर कुछ लोग थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे की दो नाली और कुड़ेदान की चोरी हो गयी है। मामला देवभोग का है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव की महिला सरपंच और सचिव ने दो नाली और एक कुड़ेदान निर्माण के लिए वित्त से कई महीनों पहले 4 लाख रूपये निकाल लिए। पर न ही नालियां बनी और नह ही कुड़ेदान लगा। इसलिए ग्रामीणों ने नाली और कुड़ेदान बना।
ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत मैनपुर जनपद में की पर वहां काई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीण अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंचे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की पर थाना प्रभारी ने जनपद पंचायत का मामला होने से शिकायत लिखने से मना कर दिया।