RAIPUR | शराब की तलब लगी थी, नहीं मिली तो चार दोस्तों ने पी ली स्प्रिट, दो की मौत तो दो की हालत गंभीर

रायपुर: 9 अप्रैल से राजधानी में लाॅकडाउन लगा हुआ है। जरूरत की चीजों के अलावा शराब की दुकानें भी बंद हैं। नशा के आदी लोगों को बेहद परेशानी हो रही है। नशे का सामान न मिलने की वजह से वह हानिकारक चीजों का सेवन करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी से सामने आ रहा है, जहां शराब न मिलने की वजह से चार लोगों ने स्प्रिट पी ली, जिससे दो लोगों की मौत हो गयी और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना राजीव आवास की बतायी जा रही है। चार दोस्त पार्टी मनाने के लिए जुटे और शराब न मिलने पर स्प्रिट की बोतल से गला तर कर लिया। स्प्रिट पीने के बाद चारों की तबीयत बिगड़ गयी, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान विजय कुमार चैहान और राजू छुरा की मौत हो गयी। वहीं दो अन्य का इलाज जारी है। गोलबाजार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।

खबर को शेयर करें