BOLLYWOOD | 17 साल रिलीज हुआ अक्षय-प्रियंका का गाना, 2005 में शूट हुआ था गाना

मुंबईः क्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा ने ‘ऐतराज’ और ‘मुझसे शादी करोगी’ जैसी हिट फिल्मों में साथ काम किया. लेकिन ‘वक्त’ के बाद दोनों स्टार्स ने फिर कभी साथ में स्क्रीन शेयर नहीं की. इस जोड़ी को फिर साथ देखने का इंतजार कर रहे फैन्स के लिए अब एक खुशखबरी है. अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा का एक गाना आया है.

इस गाने की खासियत ये है कि 2005 में शूट हुआ ये गाना 17 साल बाद रिलीज किया गया है. गाने का नाम है ‘वो पहली बरसात’. प्रियंका और अक्षय ने फिल्म ‘बरसात’ के लिए ये गाना शूट किया था, लेकिन बाद में अक्षय ने ये फिल्म छोड़ दी. इसके बाद डायरेक्टर सुनील दर्शन ने प्रियंका के साथ बॉबी देओल को लीड रोल में लेकर फिल्म बनाई थी. 

https://www.youtube.com/watch?v=Lk5B-61Byh8

कुमार सानू ने गाया था गाना 
बॉलीवुड फैन्स को ‘बरसात’ फिल्म का टाइटल ट्रैक जरूर याद होगा, जिसके लिरिक्स ‘बरसात के दिन आए’ से शुरू होते हैं. बॉबी देओल और प्रियंका चोपड़ा पर फिल्माए गए इस गाने को मेलोडी के उस्ताद माने जाने वाले कुमार सानू ने गाया था. इसी गाने में ऑरिजिनल जोड़ी प्रियंका और अक्षय की थी. अक्षय के फिल्म छोड़ने के बाद फिल्म में बॉबी देओल आए थे.

खबर को शेयर करें