RAIPUR | अजय चंद्राकर ने टीकाकरण को लेकर फिर साधा प्रदेश सरकार पर निशाना, कहा- भूपेश है तो भरोसा है

रायपुर: कोरोना की तीसरी लहर में लोगों को सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। टीकाकरण को लेकर प्रदेश में एक बार फिर पक्ष और विपक्ष के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। एक बार फिर बीजेपी नेता अजय चंद्राकर ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने पंजाब सरकार की तरह प्रदेश सरकार पर भी निजी क्षेत्रों को टीका बेचने की आशंका जाहिर की है।

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने टवीट किया-

आपको बता दें कि पंजाब सरकार ने 400 रूपये में मिले वैक्सीन को निजी अस्पतालों को 1000 रूपये मंे बेचा है। निजी अस्पताल उसे डेढ से 2 हजार रूपये में लोगों को लगा रहे हैं। पंजाब की इस नीति को केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने प्रमुखता से उठाया था। सभी तरफसे आलोचना होने के बाद पंजाब सरकार ने अपनी नीति में बदलाव किया है।

खबर को शेयर करें