AIIMS | 400 रुपये में होगा डायलिसिस, निजी हॉस्पिटल में 10 हजार फीस

रायपुर:

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में मात्र 400 रुपए में किडनी के मरीजों को डायलिसिस सुविधा मिलेगी। बुधवार को 15 लाख की कीमत वाली चार डायलिसिस मशीनों को चालू किया गया। कन्टूनियश रिनल रिप्लेसमेंट थैरेपी (सीआरआरटी) और हिमोडायलिसिस सिस्टम वाली मशीनें लगाई गई हैं। मरीजों को डायलिसिस की तत्काल सुविधा मुहैया कराने के लिए अस्थायी रिवर्स ऑस्मोसिस (आरो) सिस्टम लगाया गया है।

15 अगस्त तक सभी मशीनों को साफ करने के लिए नए आरो प्लांट को शुरू कर दिया जाएगा। एम्स के डायरेक्टर डॉ. एम नितिन नागरकर ने बताया कि पांच साल बाद एम्स रायपुर को बतौर विशेषज्ञ किडनी रोग डॉ. विनय राठौर मिले हैं। इनके कारण ही मरीजों को सस्ते दर पर डायलिसिस की सुविधा मिलेगी।

लो ब्लड प्रेशर और ऑपरेशन करते समय भी होगा डायलिसिस

डायलिसिस मशीन में सीआरआटी की सुविधा होने से मरीज को 72 घंटे तक डायलिसिस करने की जरूरत नहीं होगी। एम्स के उप निदेशक नीरेश शर्मा ने बताया कि ऐसे मरीज, जो अन्य बीमारियों के कारण किडनी फेलियर से ग्रसित हो जाते हैं, उनके लिए यह मशीन कारगर होगी।

खबर को शेयर करें