BILASPUR | 10वीं में सप्लीमेंट्री आने के बाद छात्र ने की खुदकुशी, बेटे की मौत की खबर के बाद पिता ने भी दे दी जान

बिलासपुर: दसवीं में पूरक आने के बाद छात्र ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटे की मौत का सदमा पिता बर्दाश्त नहीं कर पाए और उन्होंने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दोनों की मौत से माहौल गमगीन हो गया है। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार प्राइवेट स्कूल में चपरासी जयप्रकाश के 19 वर्षीय बेटे निशांत और पत्नी के साथ रहता था। निशांत विशाखापटटनम में रहकर पढ़ाई कर रहा था। पिछले साल लाॅकडाउन होने की वजह से वह माता-पिता के पास ही रह रहा था। बोर्ड परीक्षा में पूरक आने की वजह से उसका पिता से हमेशा विवाद होता था। रविवार को भी इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था।

पिता से बहस होने के बाद निशांत ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटे की मौत की खबर सुनकर पिता ने भी सदमे में आकर जान दे दी। दोनों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस पिता-पुत्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर इस मामले की जांच में जुट गयी है।

खबर को शेयर करें