SURAJPUR | कलेक्टर के बाद अब SDM ने सड़क पर की दादागिरी, युवक को थप्पड़ मारने के बाद उठक-बैठक भी कराई, देखें VIDEO

सूरजपुर: सूरजपूर कलेक्टर द्वारा दवाई लेने जा रहे एक युवक को थप्पड़ मारने का वाला वीडियो वायरल होने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। वहीं अब सूरजपुर के ही एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत का भी ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह युवक को थप्पड़ मारने के साथ-साथ सड़क पर उठक-बैठक करा रहे हैं।

यह वीडियो विवेक अग्निहोत्री ने टवीट किया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एसडीएम लाॅकडाउन का पालन कराने के लिए खुद सड़क पर उतरे हैं और सभी को भगा रहे हैं। यही नहीं लोगों से उठक-बैठक करा रहे हैं। इसी बीच युवक उनसे मिला तो साहब ने आव देखा न ताव और थप्पड़ मार दिया। मारने के बाद वह युवक से उठक-बैठक भी करा रहे हैं। युवक उनसे हाथ जोड़कर माफी भी मांग रहा है।

यह वीडियो तब वायरल हो रहा है जब सूरजपुर कलेक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है। कलेक्टर साहब ने युवक का मोबाइल भी तोड़ दिया था। हालांकि, कलेक्टर साहब रणबीर शर्मा तो बैकफुट पर आकर माफी मांग ली है।

खबर को शेयर करें