सचिन तेंदुलकर के बाद यूसुफ पठान को भी हुआ कोरोना, दोनों खिलाड़ी छत्तीसगढ़ में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए खेले थे

रायपुर: आज सुबह क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर के बाद अब शाम को यूसुफ पठान के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर है. इस बात की सूचना यूसुफ पठान ने अपने सोसल हैंडल पर दी है. यूसुफ पठान से पहले आज सुबह ही सचिन तेंदुलकर ने भी खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी.

यूसुफ पठान ने लिखा, ”हल्के लक्षणों के साथ मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट आने के बाद मैंने खुद को अपने घर में क्वांरटीन कर लिया है और मैं सभी जरूरी कदम उठा रहा हूं. मेरी अपील है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं वो जल्द से जल्द अपना कोरोना वायरस टेस्ट करवा लें.”

बता दें कि सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में खेलते हुए हाल ही में यूसुफ पठान ने इंडिया लेजेंड्स की टीम को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का खिताब दिलाया था. छत्तीसगढ़ के रायपुर में बने नए क्रिकेट स्टेडियम पर खेले टूर्नामेंट के फाइनल में यूसुफ पठान ने 62 रनों की नाबाद पारी खेली थी. साथ ही 2 विकेट भी लिए थे.

खबर को शेयर करें