गिरफ़्तारी के बाद बीजेपी नेता अजय सिंह को पार्टी ने किया निष्‍कासित ; जानिये..क्‍या है पूरा मामला

रायपुर: युवा आयोग के पूर्व सदस्‍य और बीजेपी नेता अजय सिंह को पार्टी ने निष्‍कासित कर दिया है। अजय सिंह को एक दिन पहले ही पुलिस ने आदिवासी युवक से अभद्र व्‍यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें :-

प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा के हस्‍ताक्षर से जारी इस आदेश में कहा गया है कि आपके विरूद्ध आरोप है कि भैरमगढ़ में आदिवासी युवक के साथ अभद्र व्यवहार के प्रकरण में पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही किया गया है। जिससे भाजपा की छवि धूमिल हुई है। यह पार्टी अनुशासनहीनता के श्रेणी में आता है । फलस्वरूप भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई ने आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की अनुशंसा की है। अतः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के निर्देशानुसार आपको पार्टी की सदस्यता से निष्कासित किया गया है। यह निष्कासन तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

बता दें कि अजय सिंह पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में युवा आयोग के सदस्‍य थे, लेकिन बीजापुर से पार्टी के विधायक विक्रम मंडावी के साथ उनकी बन नहीं रही थी। ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले अजय सिंह ने बीजेपी ज्‍वाइन कर लिया। इस बीच करीब पखवाड़ेभर पहले अजय सिंह और बीजापुर के तत्‍कालीन कलेक्‍टर के बीच हॉट टाक का एक ऑडियो वायरल हुआ। इसमें अजय सिंह कलेक्‍टर को जमकर धमकाते सुने गए। यह मामला सामने आने के बाद सरकार ने कलेक्‍टर का ट्रांसफर कर दिया था।

ये भी पढ़ें :-  RAIPUR |'मंत्री से मिलिए' कार्यक्रम हुआ रद्द, कोरोना की वजह से 31 मार्च तक स्थगित
खबर को शेयर करें