RAIPUR | आखिर मंत्री कवासी लखमा ने क्यों कहा- सदबुद्धि के लिए अजय चंद्राकर का इलाज कराने की जरूरत है, यहां पढ़िए

रायपुर: चुनाव को लेकर मंत्री टीएस सिंहदेव के बयान पर अब सियासत होने लगी है. सिंहदेव के बयान पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि किसी के चुनाव नही लड़ने से कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं है. एक व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ने से 10 खड़े हैं. मंत्री साहू के बयान पर पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर ने पलटवार किया है.

विधायक चंद्राकर ने कहा कि गृहमंत्री अचानक अंग्रेजी बोलने लगे हैं. उन्हें भ्रम हो गया है कि उनके (टीएस बाबा) के हटने के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए मुकाबला उनके और सीएम बघेल के बीच होगा. मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं, वे सपना देखते देखते अंग्रेजी बोल रहे. अजय चंद्राकर ने कहा है कि सरकार को सद्बुद्धि की जरूरत है.

अजय चंद्राकर के बयान पर मंत्री कवासी लखमा ने पलटवार किया है. मंत्री लखमा ने कहा कि अजय चंद्राकर को सद्बुद्धि के लिए अस्पताल या पागलखाना में भर्ती करना पड़ेगा. अच्छे डाक्टर को दिखना पड़ेगा. अगर समय रहते भाजपा इलाज नहीं कराएगी तो कांग्रेस सरकार इलाज कराएगी.

खबर को शेयर करें