Entertainment | अक्षय कुमार के बाद यह एक्टर निभाएगा थर्ड जेंडर का किरदार, सोशल मीडिया पर लुक शेयर कर दी जानकारी

नई दिल्ली: अक्षय कुमार की राह पर एक्टर मिलिंद सोमन भी चल पड़े हैं। आपको बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी कल ही ही रिलीज हुई है। पहले दिन के रूझान के अनुसार फिल्म को उम्मीद के अनुसार तारीफें नहीं मिलीं। अब मिलिंद सोमन ने एक फोटो पोस्ट सोशल मीडिया पर डालकर सभी को चैंका दिया है। इस फोटो में मिलिंद, अक्षय के लक्ष्मी वाले रूप जैसे दिखाई दे रहे हैं।

लुक देखकर ऐसा ही लगता है कि मिलिंद भी लक्ष्मी जैसा ही मुख्य किरदार अदा करने जा रहे हैं। उन्होंने अपने इस नए प्रोजेक्ट की जानकारी ट्वीट कर दी है, अपने ट्वीट में लुक की आधी फोटो शेयर की है। लगता है इस प्रोजेक्ट को लेकर मिलिंद काफी उत्साहित हैं।

मिलिंद ने जो अपनी एक तस्वीर शेयर की है उसमें सिर्फउनकी आंखे नजर आ रही हैं। नाक में मिलिंद नथ पहने हैं, साथ ही आंखों में काजल भी लगाए हैं। उनके चेहरे पर लाल गुलाल लगा हुआ है। हालांकि अपने किरदार या फिल्म को लेकर मिलिंद ने कोई खुलासा नहीं किया है।

ट्वीट में मिलिंद ने कहा,- मैंने मुबई के पास कर्जत में अपने बीते कुछ दिन बिताए, अब चेन्नई जा रहा हूं…मैं जानता हूं ये होली नहीं है, लेकिन जब आपको अभिनय करने का मौका मिलता है तो आपको सवाल पूछने का वक्त और जगह नहीं मिलती है।

खबर को शेयर करें