नई दिल्ली : अगर आपकी सैलरी लगभग 30 हज़ार रुपये प्रतिमाह के आसपास है तो आप देश की बेहतरीन और ऑलटाइम बेस्ट-सेलिंग कार के मालिक बन सकते हैं। इस कार कीमत मात्र 3.99 लाख से शुरू होती है। और कार की माइलेज लगभग 34 kmpl की बताई गई है।
कीमत कम और माइलेज अधिक होने के कारण यह कार बेहतरीन अफोर्डेबल व्हीकल की श्रेणी में शामिल है। कार को 60 माह की किश्त पर 3 लाख का लोन लेकर लिया जाए तो प्रतिमाह की किश्त लगभग 7000 रुपये के आसपास ही होगी।
हम बात कर रहें है मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 की जो इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। हाल ही में ऑल्टो K10 ने भारत में अपने 50 लाख से ज्यादा ग्राहक बनाने का नया रिकॉर्ड कायम किया है। कंपनी के मुताबिक देश के तकरीबन 50 लाख से ज्यादा घरों में इसके यूजर्स हैं। इसके बेहतरीन फीचर्स और एक बजट फ्रेंडली कार होने के कारण लोग इसे खरीदना पसंद कर रहे हैं। साथ ही इसमें न्यू जेनेरेशन के कई सेफ्टी फीचर्स हैं, जिसके कारण लोग इसे खरीदने में काफी दिलचस्पी रखते हैं।
लुक और डिजाइन भी जबरदस्त
ऑल्टो का लुक और डिजाइन भी जबरदस्त है। इस न्यू जेनरेशन हैचबैक की तरफ युवाओं को आकर्षित करने के लिए इसमें नई हनीकंब ग्रिल, नए हेडलैंप्स के साथ कई खास बातें दिखती हैं।
इसकी लंबाई 3530 एमएम, चौड़ाई 1490 एमएम, ऊंचाई 1520 एमएम, व्हीलबेस 2380 एमएम और बूट स्पेस 214 लीटर का है। पुराने मॉडल के मुकाबले नई ऑल्टो देखने में काफी शानदार है।
शानदार पावर और इंजन
मारुति ऑल्टो K10 में कंपनी की पॉपुलर के-सीरीज 1.0 लीटर K10C पेट्रोल इंजन है, जो कि 66 bhp की पावर और 89 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस हैचबैक में 5 स्पीड मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया गया है।
जबरदस्त फीचर्स ऑप्शन्स
मारुति ऑल्टो के10 फीचर्स के मामले में भी जबरदस्त है। इस कार में रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन के साथ ही स्टीयरिंग कंट्रोल्स, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट पावर विंडो, रिवर्स पार्किंग सेंसर, केबिन एयर फिल्टर, सेंट्रल डोर लॉकिंग, डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और हाई स्पीड अलर्ट समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स के ऑप्शन्स मौजूद हैं।