लुधियाना: कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन के आरोप में कलाकार जिमी शेरगिल को बुधवार को पंजाब के लुधियाना में गिरफ्तार किया गया। इससे पहले मंगलवार को फिल्म की शूटिंग करने के आरोप में उनका चालान किया गया था। आरोप है कि अदाकार जिम्मी शेरगिल की शूटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ अन्य नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाईं गईं। पुलिस ने जिमी शेरगिल के साथ-साथ उनके साथियों पर भी मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस ने इन सभी को जमानत पर रिहा भी कर दिया है।
थाना कोतवाली पुलिस ने पटियाला के रहने वाले फिल्म अभिनेता जिम्मी, मुंबई के वरसोवा पंच मार्क के रहने वाले ईश्वर निवास, शिमला चैक निवासी आकाशदीप सिंह, जीरकपुर स्थित मधुबन होम निवासी मनदीप सिंह के खिलाफ कोविड-19 के आदेशों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर रिहा भी कर दिया है।
इससे पहले दो दिन पहले आर्य स्कूल में पंजाबी फिल्म की शूटिंग हो रही थी। आर्य स्कूल की बिल्डिंग को सेशन कोर्ट लुधियाना का रूप दिया गया था। सीन के दौरान अभिनेता जिमी शेरगिल एक वकील के रूप में नजर आए थे। आर्य स्कूल में सोमवार को फिल्म की शूटिंग के दौरान जब पुलिस को सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाए जाने के साथ कोविड 19 के आदेशों के उल्लंघन का पता चला तो पुलिस ने वहां छापा मारा। इस दौरान सभी लोगों ने वहां मास्क पहन लिए। डायरेक्टर ने पुलिस को कागजात दिखाए तो पुलिस ने उनका सिर्फ मास्क न पहनने का चालान कर दिया।
मंगलवार देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि सेट पर 150 के करीब लोग मौजूद हैं और कर्फ्यू के दौरान शूटिंग की जा रही है। सूचना के आधार पर की गई दबिश के दौरान चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया।