RAJNANDGAON | 7 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या मामले में आरोपी को मिली फांसी की सजा, राजनांदगांव में यह दूसरा मामला

राजनांदगांव: सात वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ रेप और हत्या के मामले में आरोपी को फांसी की सजा सुनाई गई है। आरोपी का नाम दीपक बघेल है, जो बेमेतरा के नवागढ़ का रहने वाला है।

हत्या और दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ बीते 5 मई को फास्ट्रेक कोर्ट में चालान पेश किया गया और महज 4 माह के भीतर की मामले की सुनवाई के बाद फास्ट ट्रैक कोर्ट ने आरोपी को दोष सिद्ध होने पर 8 अक्टूबर को फांसी की सजा सुनाई गई है। बता दें फास्ट ट्रैक कोर्ट से दुष्कर्म के दोषियों को फांसी देने राजनांदगांव में यह दूसरा मामला है।

खबर को शेयर करें